
अनार खाने से होता है चमतकारी फायदा:-
अनार अत्यन्त पौष्टिक एवं स्वादिष्ट फल है। अनार बहुत पौस्टिक होता फिर भी लोग खाते नहीं है , फास्टफूड जहरीला खाना खा लेंगे जिस से वो बीमार हो सके।
अनार पुरुषों को कमजोरिया दूर कर सकता है
मीठा अनार अम्लपित्त के रोगों के लिए उपयोगी है। इसका उपयोग वायुगोला, अग्रिमांध आदि रोगों में अत्यन्त लाभप्रद है। अनार समस्त चर्मरोगों, गुर्दे की खराबी, मूत्र में जलन, पथरी, लीवर की कमजोरी में भी लाभप्रद है। यह थकान को तत्काल कम कर देता है। पुरुषों को कमजोरियों, बीमारी के बाद की कमजोरी रक्ताल्पता आदि में भी प्रभावी है। जिन बच्चों का विकास धीमा हो, कमजोर रहते हों, तो उन्हें अवश्य ही अनार का सेवन करना चाहिए।
खांसी में लाभदायक होता है अनार:-
अनार के फल के छिलके को मुंह में रख कर उसका रस चूसने से लाभ होता है। 2. अनार का छिलका 20 ग्राम, कालीमिर्च 10 ग्राम, छोटी पीपल 20 ग्राम तथा जवारवार 5 ग्राम का महीन चूर्ण कर, इसमें ३ ग्राम गुड़ मिलाकर छोटे बेर बराबर गोलियां बना लें। 1-1 गोली दिन में 3 बार चूसने से हर प्रकार की खांसी जाती है।
मोठे अनार के छिलकों का चूर्ण 20 ग्राम में 4-5 ग्राम लाहौरी नमक डाल कर पानी के साथ छोटी छोटी गोलियां
बना लें। दिन में 3 बार 1-1 गोली चूसे। काली खांसी-रोगों को अनार का छिलका डला दूध उबाल कर पिलायें। कुछ दिनों में खांसी ठीक हो जाएगी।
अनार खाने से ठीक होता है काली खांसी:-
अनार का छिलका डला दूध उबाल कर पिलायें। कुछ दिनों में खांसी ठीक हो जाएगी।
अनार खाने से ठीक होता है मुख की दुर्गन्ध:-
अनार के छिलकों का चूर्ण 1 चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ लेने से और छिलकों को पानो में उबालकर कुल्ले करने से दुर्गन्ध नष्ट होती है।
अनार खाने से ठीक होता है दुबलापन:-
2 से 4 चम्मच अनार का रस प्रतिदिन सुचह खाली पेट 2-3 माह तक पीने से दुबलापन दूर होता है तथा हृदय को बल मिलता है। हिचकी और घबराहट मिटती है।
अनार खाने से ठीक होता है गंजापन:-
सिर में जहां बाल गायब हो, अनार के पत्ते पीसकर लेप करें
RELATED POSTS
View all